MRI और CT – Scan में क्या अंतर होता है? | MRI or CT- Scan me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है MRI, CT – Scan में क्या अंतर होता है?

MRI क्या होता है?

  • MRI में हमारे शरीर के अंदर की तस्वीर ली जाती है जिससे कि अगर हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसका पता लगाया जा सकता है
  • एमआरआई स्कैन दिमाग, ह्रदय,  जोड़ो, छाती, कलाई, टकने और रक्त वाहिकाओं की जांच के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है

MRI Full Form –

  • Magnetic Resonance Imaging.

CT – Scan क्या होता है?

  • सीटी स्कैन का इस्तेमाल शरीर के अंदर की तस्वीर लेने के लिए किया जाता है जिससे कि हमारे शरीर के अंदर वाली समस्याओं का पता लगाया जा सकता है सीटी स्कैन टेस्ट टूटी हड्डियों या फैक्चर, कैंसर, ट्यूमर, इंटरनेट बिल्डिंग, और इन्फेक्शन का पता लगाने के लिए किया जाता है
  • एमआरआई और सीटी स्कैन की मशीनें दोनों ही देखने में एक समान है कुछ लोगों को लगता है कि MRI और CT – Scan एक ही मशीन से किया जाता है
  • लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है यह दोनों मशीनें अलग-अलग होती है
  • जिनका काम करने का तरीका भी अलग होता है और साथ ही यह मशीन काफी महंगी भी आती है

CT – Scan Full Form –

  • Computed Tomography.

MRI और CT – Scan में क्या अंतर होता है?

  • MRI मशीन रेडियो वेब के द्वारा काम करती है जबकि जो CT – Scan की मशीन होती है एक्सरे के जरिए काम करती है
  • MRI मशीन काफी शोर करती है जबकि CT – Scan मशीन काफी शांत होती है
  • MRI Scan में 15 से 90 मिनट का समय लगता है
  • जबकि सीटी स्कैन में 15 से 30 मिनट तक का समय लगता है
  • MRI महंगा होता है जबकि सीटी स्कैन MRI के मुकाबले सस्ता है 
  • MRI Scan की इमेज सिटी स्कैन से ज्यादा साफ होती है और इसमें शरीर की सबसे ज्यादा जानकारी मिलती है
  • सिटी स्कैन में रेडिएशन के लिए एक्सरे बीमा का इस्तेमाल किया जाता है
  • जबकि एमआरआई स्कैन में चुंबकीय क्षेत्र और रेडियो फ्रिकवेंसी पल्सेस का इस्तेमाल करता है
  • सीटी स्कैन और एमआरआई की मशीन दोनों देखने में एक जैसी
  •  होती है लेकिन यह दोनों अलग-अलग मशीनें होती है

 निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको एमआरआई और सीटी स्कैन के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!

More Important Ideas For You: