My Pleasure Meaning in Hindi?
इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं My Pleasure (माय प्लेजर) का मतलब क्या होता है My Pleasure Meaning in Hindi और इस शब्द का इस्तेमाल हम कैसे और कहां कर सकते है? और साथ ही कुछ उदहारण?
My Pleasure (माय प्लीज़र) का मतलब क्या होता है?
- “मेरा सौभग्य” या “यह मेरा सौभग्य है”
- मुझे ख़ुशी हुई!
- यह मेरे लिए ख़ुशी की बात है !
- My pleasure शब्द अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है माय और प्लीज़र शब्द से मिलकर बना है “my का मतलब होता है मेरा ” “pleasure का मतलब होता है सौभग्य ” इसी तरह माय प्लेजर शब्द का मतलब होता है मेरा सौभाग्य है यह मेरा सौभाग्य है!
My Pleasure शब्द का इस्तेमाल कब कर सकते है?
- My pleasure शब्द अंग्रेजी में विन्रम भाव व्यक्त करने का शब्द है!
- जब हम किसी व्यक्ति की मदद करते हैं और वह व्यक्ति आपको उसकी मदद करने के लिए ध्न्यवाद (Thank you) बोलता है, तब आप इसके जवाब में my pleasure शब्द का इस्तेमाल कर सकते है!
- तब आप किसी व्यक्ति को माय प्लेजर कहते हैं तो का मतलब होता है कि आप उससे कहते हैं कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं आपके काम आ सका या फिर यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने यह काम किया!
- अगर आपका किसी चीज का व्यवसाय है और आपके ग्राहक आपको धन्यवाद आपके कार्य के बोलते हैं, या आपकी सर्विस उनको अच्छी लगती है तब इसके लिए वह आपको धन्यवाद कहते हैं तब आप इसके जवाब में my pleasure शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं
Example of My pleasure –
- Rena: Thank you Rocky for your help.
- Rocky: It’s my pleasure.
- Mom:Thank you for organizing this amazing birthday party. I Am very glad.
- Son:I’m lucky to be doing this for you mom.
दोस्तों उम्मीद करता हूं, आपको इस आर्टिकल से My pleasure शब्द की काफी जानकारी मिली होगी!