Operation और Surgery में क्या अंतर होता है? | Operation or Surgery me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं operation और surgery में क्या अंतर होता है?

Operation क्या होता है?

  • हमारे बॉडी के किसी हिस्से को किसी रोग से बचाने की प्रोसेस या तकनिकी से ठीक करने को ऑपरेशन कहते है जैसे अगर हमारे बॉडी के किसी हिस्से में या किसी अंग में सड़न होना या कोई रोग जैसे कैंसर इन सबसे बचाने के प्रोसेस  को ऑपरेशन कहते है |

Surgery क्या होता है?

  • Body के किसी भाग या अंग को ठीक करने की प्रोसेस को सर्जरी कहते है, मतलब हमारे body के किसी हिस्से में लगी चोट, कटना या टूटना इन जैसी समस्याएं को दूर करने की प्रोसेस सर्जरी होती है।

Operation और surgery में क्या अंतर होता है?

  • ऑपरेशन कोई भी डॉक्टर्स कर सकते है जबकि सर्जरी सिर्फ स्पेशलिस्ट सर्जन ही करते है।
    ऑपरेशन ज्यादातर सभी अस्पतालों मै हो जाता है जबकि सर्जरी सिर्फ बड़े हॉस्पिटलस मैं ही होती है।
    सर्जरी एक ऐसी प्रक्रिया को संदर्भित करती है जिसमें शरीर पर चीर लगाने, निकालने या किसी हिस्से को बदलने की आवश्यकता होती है जबकि एक ऑपरेशन एक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है जो क्रिया या कार्यप्रणाली के द्वारा या कार्य निष्पादित करता है।
    सर्जरी का उद्देश्य एक रोग को रोकने या इसे ठीक करने के लिए है।
  • जबकि ऑपरेशन भी विभिन्न प्रकार की कार्रवाई का उल्लेख कर सकता है जो लोगों द्वारा किया जा सकता है

निष्कर्ष –

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको operation और surgery बारे में आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर फिर भी आपके मन में इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!

More Important Ideas For You: