Owner का हिन्दी मतलब क्या होता है | Owner ka kya matlab hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है अंग्रेजी शब्द Owner ऑनर के बारे में, इसका हिंदी मतलब क्या होता है और साथी जाने के कुछ उदाहरण से जिससे आप आसानी से समझ सकते है?

Owner का हिन्दी मतलब क्या होता है?

  • मालिक,स्वामी,उत्तराधिकारी, एक व्यक्ति को किसी चीज का मालिक हो!

Owner ka kya matlab hota hai?

  • ऑनर का मतलब होता है मालिक, यानी कि अगर आपके पास कोई घर है और वह आपके नाम है तो आप उस घर के मालिक हुए जिसका मतलब होता है कि आप उस घर के ऑनर है!
  • ऑनर का मतलब होता है किसी भी चीज पर जिस का हक होता है और वह चीज जिस व्यक्ति की होती है वह उस चीज का मालिक यानी कि ऑनर कहलाता है
  • Owner शब्द बहुत ज़्यादा यूज़ किया जाता है और अंग्रेजी शब्द होने के वजह से इसका आंसर बहुत ही कम लोग जानते हैं अगर आप भी आज तक नहीं जानते थे कि ऑनर का मतलब क्या होता है तो आज के इस आर्टिकल में आप पूरी तरीके से समझ जाएंगे!
  • अगर आपके पास कोई कार है या बाइक है या साइकिल भी है तो वह कार,साइकिल या बाइक आपकी है आप उसके मालिक है यानी कि आप उसके ऑनर कहलाएंगे!
  • आपने owner शब्द बहुत बार अगर आप होटलों में जाते होंगे तो वहां भी सुना होगा, अगर किसी नौकर से कुछ गलती हो जाती है तो वहां पर आए हुए कस्टमर उनसे बोलते हैं अपने ऑनर को बुलाओ कौन है यहां के ऑनर और उस वक्त जो व्यक्ति आता है वह ऑनर यानी कि उस होटल का मालिक कहलाता है!

Example of Owner –

  • Who is the Owner of this car?
  • इस कार का मालिक कौन है?
  • I met the Owner of the local hotel.
  • मैं स्थानीय होटल के मालिक से मिला!
  • This is my bike and I am the owner of it.
  • यह मेरी बाइक है और मैं इसका मालिक हूं!

निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको ऑनर शब्द के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपके मन में इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!

 

More Important Ideas For You: