हेलो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं पिन कोड (Pin code) पिन कोड क्या होता है पिन कोड (Pincode) का मतलब और उसकी पूरी जानकारी क्या होती है?
Pin code Meaning in Hindi/ पिन कोड का हिंदी अर्थ :
- दोस्तों पहले ज़माने में phone, mobile, laptop, computer, इत्यादि बहुत कम हुआ करते थे, और ईमेल(Email) का भी किसी को इतने अच्छे तरीके से नहीं पता होता था तब सिर्फ लोग एक दूसरे को डाकिया के द्वारा चिट्टियां भेजा करते थे
- चिट्ठी भेजने के लिए लोगों को इलाके के पिन कोड (Pincode) की जरूरत होती थी
- हर किसी को अपने इलाके का पिन कोड (Pincode) जुबानी याद रहता था
- चिट्ठी भेजने कोरियर, मनी ऑर्डर के लिए भी पिन कोड (Pincode) की जरूरत होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिन कोड (Pincode) का मतलब क्या होता है
- दोस्तों पिन कोड एक बहुत ही खास नंबर होता है हमारा पूरा पोस्टल सिस्टम निर्भर करता है
- पिन कोड की शुरुआत 15 अगस्त 1972 को हुई थी
- पिन कोड का हिंदी मतलब है Postal index number (पोस्टल इंडेक्स नंबर)
- दोस्तों ईमेल के आने से पिनकोड( Pincode) का प्रयोग काफी कम हो गया है
- अप पिन कोड(Pincode) हमें ऑनलाइन शॉपिंग वगैरह के पते को पूरा करने के लिए ही चाहिए होता है
What is pin code / पिन कोड क्या है?
- दोस्तो पिन कोड (Pincode) 6 नंबरों को मिलाकर एक खास नंबर बनाया जाता है
- इसमें आपके एरिया की पूरी जानकारी होती है इसका नंबर हर किसी एरिया के लिए बनाया गया है
Benefits of pin code/ पिनकोड के फायदे :
- पिन कोड (Pincode) की मदद से हमारा कोरियर हम तक बहुत अच्छे से सैफीली से डिलीवर हो जाता है
- दोस्तो हमारा पूरा देश 6 खास जोन में डिवाइस किया गया है
- इसमें रीजनल जॉन और फंक्शन डॉन है हर पिन कोड (Pincode) किसी ना किसी खास जॉन की जानकारी देता है
निष्कर्ष :
- दोस्तों में करता हूं आपको हमारे आज के इस आर्टिकल से पिन कोड (Pincode) का मतलब काफी अच्छे से समझ आ ही गया होगा..