Placement का हिन्दी मतलब क्या होता है? Placement ka kya matlab hota hai? Placement Meaning in Hindi?

हेलो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम बात करने वाले अंग्रेजी शब्द प्लेसमेंट के बारे में इसका हिंदी मतलब क्या होता है और इसका इस्तेमाल हम कहां कर सकते हैं जानेंगे कुछ उदाहरणों से आपको सीखने में और ज्यादा आसानी होगी!

Placement का हिन्दी मतलब क्या होता है?

  • लगाने की क्रिया, क्रम स्थान, नौकरी दिलाना, नौकरी करने की जगह, रहने या रखने की जगह, नियोजन, स्थापन, स्थान नियोजन!

प्लेसमेंट का क्या मतलब होता है?

  • प्लेसमेंट का मतलब होता है जब हम किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कोई कैसे कोर्स को करने जाते है जैसे
  • BA, B – Tech, M – Tech, BBA, MBA ऐसे कोर्स करने जाते हैं तो आपने प्लेसमेंट शब्द को जरूर सुना होगा!
  • तब कॉलेज यूनिवर्सिटी में आपका कोई कोर्स करने जाएंगे तो जब आपका आखरी साल रहेगा तो आपके कॉलेज यूनिवर्सिटी में कुछ कंपनी आपका प्लेसमेंट ऑफर करने आती है यानी कि जॉब ऑफर की जाती है इसी को हम प्लेसमेंट कहते हैं
  • कंपनियां सिर्फ उसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आती है जिसका कुछ रेपुटेशन होता है
  • रेपुटेड कॉलेज हो उसी कॉलेज के अंदर कंपनी आकर स्टूडेंट को फाइनल ईयर या लास्ट ईयर में जॉब ऑफर करती है
  • जिससे स्टूडेंट अपने लास्ट ईयर की स्टडी कंप्लीट करने के बाद डायरेक्ट उस कंपनी में जॉब कर सकते हैं
  • कंपनी स्टूडेंट को प्लेसमेंट सिर्फ उनकी काबिलियत, परफॉर्मेंस और उनके टैलेंट को देखकर ही करती है
  • इस टैलेंट को देखने के लिए कंपनियों के द्वारा अपनी अलग अलग कंडीशन होती है, 
  • जिसके उनको प्लेसमेंट ऑफर किया जाता है
  • जैसे कंपनी के द्वारा स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के द्वारा संरक्षित किया जा सकता है या किसी कंपनी के द्वारा इंटरव्यू और रिटन एग्जाम के  किया जा सकता है

placement कैसे मिलता है?

  • अगर आप भी एक स्टूडेंट है और आप भी प्लेसमेंट लेना चाहते हैं आपको पहले अपने इंटरेस्ट के कोर्स को एक ऐसे कॉलेज से करना होगा जिसका किसी कंपनी द्वारा टाइप है पहले भी इस कॉलेज में प्लेसमेंट करा चुकी हो इन चीजों को आप को ध्यान में रखना होगा तभी आपका प्लेसमेंट हो सकता है प्लेसमेंट लेने के लिए आपके पास 3 तरीके है इस आर्टिकल में वह तरीके भी में आपको बताऊंगा!
  • One Campus placement
  • Off-Campus placement
  • Pool Campus placement

Example of Placement –

  • I think we can find a placement for you in the accounts.
  • मुझे लगता है कि हम आपके लिए लेखा विभाग में नौकरी की जगह बना सकते हैं

 निष्कर्ष –

  • दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको प्लेसमेंट शब्द के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपको अगर इसी से रिलेटेड कुछ क्वेश्चन जो आपके मन में हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है!

 

More Important Ideas For You: