Policy –
- नीति, चतुर्य युक्ति,कूट-नीति, बीमा पत्र, राजनीति, चतुराई, नीति विद्या, शासन की चाल, राज शासन नीति!
पॉलिसी क्या होती है?
- बीमा उस साधन को कहते हैं जिसके द्वारा कुछ शुल्क देकर हानि का जोखिम दूसरे पक्ष पर डाला जा सकता है
- जिस पक्ष का जोखिम धीमा कर पर डाला जाता है उसे बीमा कृत कहते हैं
- बीमा आमतौर पर एक कंपनी होती है जो बीमा कृत के हानि या क्षति को बांटने को तैयार रहती है ऐसा करने में असमर्थ होती है
- बीमा एक प्रकार का ठेका है
- दो या अधिक व्यक्तियों में ऐसा समझौता जो कानूनी रूप से लागू किया जा सके अनुबंध कहलाता है
- बीमा अनुबंध का व्यापक अर्थ है कि बीमा पत्र पॉलिसी में वर्णित घटना के घटित होने पर बीमा करने वाले एक निश्चित धनराशि बीमा करने वाले व्यक्ति को प्रदान करता है
- बीमा कराने वाला जो सामयिक बीमा की किस्त बीमा करने वालों को देता रहता है वहीं इस अनुबंध का प्रतिदेय है बीमर शब्द पारसी से आया है जिसका भावार्थ है जिम्मेदारी लेना!