Prepaid और Postpaid में क्या अंतर होता है? | Prepaid or Postpaid me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर होता है?

Prepaid और Postpaid में क्या अंतर होता है?

  • अगर आप भी प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में अब तक नहीं जानते तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर होता है यह सिम देखने में एक जैसा होता है लेकिन दोनों में फर्क होता है क्या फर्क होता है वह आज के कार्यक्रम हम आपको बताएंगे,
  • भारत में सबसे ज्यादा प्रीपेड सिम का यूज किया जाता है
  • प्रीपेड सिम में आप पहले रिचार्ज करवाते हैं उसके बाद आप कॉल, मैसेज, इंटरनेट का प्रयोग करते हैं
  • जबकि पोस्टपेड में इसका उल्टा होता है इसमें आप पहले कॉल और इंटरनेट का प्रयोग करते हैं महीने के अंत में आपको एक बिल मिलता है जिसके आपको भुगतान करना होता है इन दोनों के बीच में यही सबसे बड़ा अंतर होता है इसके अलावा भी काफी अंतर है जो हम आज के सेट कर में आपको बताएंगे!

Recharge –

  • प्रीपेड सिम में रिचार्ज पहले करवाना होता है इसके बाद ही आप इसकी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जबकि पोस्टपेड में से नहीं है इसमें आप कॉल और इंटरनेट जैसे सुविधाओं का लाभ पहले ले सकते हैं और इसका महीने के एंड में भुगतान कर सकते हैं

validity

  • प्रीपेड में आप जो भी रिचार्ज करवाते हैं उसकी वैलिडिटी की कोई लिमिट नहीं होती जबकि पोस्टपेड में रिचार्ज वैलिडिटी मंथली है ईयर ली होती है इसमें हर महीने हर साल का रिचार्ज कराना पड़ता है!

Benefits –

  • प्रीपेड सिम में यदि हम ज्यादा कॉल और इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो इसमें कोई फायदा नहीं होता जबकि पोस्टपेड में ज्यादा कॉल मैसेज का उपयोग करने पर फायदा मिलता है हालांकि इसमें इंटरनेट यूज करने के लिमिट होती है और जिस से ज्यादा इंटरनेट यूज़ नहीं किया जा सकता है!

Plan –

  • प्रीपेड सिम में आम आदमियों के लिए काफी अच्छे और सस्ते प्लान होते हैं बिजनेसमैन लोगों के लिए प्लान महंगे होते हैं पोस्टपेड में इसका उल्टा होता है इसमें सभी प्लान महंगे होते हैं लेकिन यह बिजनेसमैन लोगों के लिए सस्ता पड़ जाता है क्योंकि बिजनेसमैन लोग ज्यादा कॉल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं

Payment –

  • प्रीपेड की बात करें तो इसमें पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती जबकि पोस्टपेड में पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है!

Bill-

  • प्रीपेड सिम में आपको किसी भी तरह का बिल पेमेंट नहीं करना पड़ता जितना बैलेंस होगा उतना प्रयोग कर सकते हैं जबकि पोस्टपेड में आपको मंथली आयली बिल का भुगतान करना पड़ता है!

निष्कर्ष –

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!

 

More Important Ideas For You: