- हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं प्रेजेंटेशन अंग्रेजी शब्द के बारे में, दोस्तों यह शब्द आपने अपनी लाइफ में कभी न कभी तो जरूर सुना होगा
- आज हम इसका मतलब आपको हिंदी मतलब बताएंगे और साथ ही इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है यह भी बताएंगे और कुछ उदाहरण?
प्रेजेंटेशन का हिन्दी मतलब क्या है Presentation Meaning in Hindi?
प्रस्तुतीकरण, पेशकश, व्याख्यान, प्रदर्शन, प्रस्तुति
Presentation का क्या मतलब होता है
- प्रेजेंटेशन शब्द से दोस्तों आपको यह अनुमान तो हो ही गया होगा की प्रेसिडेंट करना!
- प्रेजेंटेशन का मतलब होता है किसी भी चीज को हम अगर सामने वाले के सामने present करते हैं तो जो चीज हम उसको दिखा रहे हैं उसकी हमें पूरी नॉलेज होती है वही नॉलेज हम दूसरे के सामने प्रेजेंट करते हैं उसे ही प्रेजेंटेशन कहते हैं
- प्रेजेंटेशन हम कहीं भी दिखा सकते हैं मान लीजिए आपने कोई सिंदरी बनाई है और आपको उसको सेल करना है तो आप अपने कस्टमर को सिंदरी के बारे में उसके कलर्स के बारे में उस में आपने क्या क्या यूज किया है और क्या उसका थीम्स वगैरह है तो वह आप अपने कस्टमर के सामने प्रेजेंटेशन करेंगे!
- इसी तरह बहुत से सेल्समैन भी अपने प्रोडक्ट की कस्टमर्स के सामने प्रेजेंटेशन करते हैं और ऑफिस, कॉलेजों में भी अलग-अलग टॉपिक पर प्रेजेंटेशन कराई जाती है प्रेजेंटेशन करने से हमारे अंदर आत्मविश्वास भी जगता है बोलने की क्षमता आती है हम सामने वाले को अपनी बात आसानी से समझा सकते हैं हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है
Example of Presentation –
- His presentation was clear and incisive.
- उनकी प्रस्तुति स्पष्ट और निर्णायक है
- The sales manager will give a presentation on the new products.
- बिक्री प्रबंधक ने उत्पादों पर एक प्रस्तुति देगा!
दोस्तों उम्मीद करता हूं प्रेजेंटेशन अंग्रेजी शब्द के बारे मे आपने इस आर्टिकल में काफी कुछ लिखा होगा!