हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद करते हैं आप अच्छे ही होगा तो दोस्त आज आर्टिकल में बात करने वाले QR Code का मतलब क्या होता है और QR code को कहां कब और कैसे इस्तेमाल किया जाता है
QR Code का मतलब क्या होता है और QR code को कहां कब और कैसे इस्तेमाल किया जाता है
- QR Code का पूरा नाम Quick response Code कोड होता है
- QR Code यह एक पाठ में मशीन ऑप्टिकल बारकोड होता है
- इस बार कोड रीडर में किसी Lactor, Identifier, और Tracor (एक प्रकार का कोड) का डाटा छिपा रहता है
- जो किसी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन को खोलता है
- QR Code मैं किसी विशेष आइटम से संबंधित जानकारी जुड़ी हुई होती है
- यह जानकारी “Hypertext” के रूप में हो सकती है जिसे बारकोड रीडर द्वारा पढ़ा जाता है
- QR Code मानक UPC बारकोड से तेज़ पठनीय तथा ज्यादा मेमोरी का होता है इसीलिए यह अन्य बारकोड से ज्यादा पसंद किया जाने वाला और अधिकतर इस्तेमाल होने वाला कोड होता है
- बारकोड रीडर QR Code को पढ़ने के लिए Reed-Solomon Code का इस्तेमाल करते हैं
- QR Code इमेज को जब तक स्कैन करता रहेगा जब तक सही दाता तक नहीं पहुंच जाए
- इस दौरान में ईमेल में हुई गलतियों को सुधारता है
- ज़्यादातर क्यूआर कोड (QR Code) ब्लैक एंड वाइट होते हैं मगर यह रंगीन भी जेनेरेट किए जा सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें कस्टमाइज भी किया जा सकता है
- आज कल (क्यूआर कोड )QR Code का इस्तेमाल बिजनेस और डेली यूज़ के कामों में भी किया जाता है जिसके कारण QR Code सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला 2-D बारकोड का प्रकार है.
- क्यूआर कोड (QR Code )का आविष्कार जापान की कंपनी Denso Wave द्वारा किया गया
- जिसे वाहन के उद्योग के लिए विकसित किया गया था
- इस बार कोड द्वारा उत्पादन के समय वाहनों की ट्रैकिंग की जाती है
QR Code की full form
- Q…Quick R…Response
निष्कर्ष.
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको क्यूआर कोड (QR Code)के बारे में इस आर्टिकल में काफी कुछ जानने को मिला होगा…