Recovery Meaning in Hindi ? Recovery ka kya matlab hota hai? Recovery”रिकवरी”मीनिंग इन हिंदी

  • हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद करते हैं आप सब लोग अच्छे ही होगे दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं रिकवरी “Recovery”के बारे में रिकवरी”Recovery”क्या और कैसे होता है और इसका हिंदी मतलब क्या है!

Recovery”रिकवरी”मीनिंग इन हिंदी:

उगाही, वसूली करना, नुकसान की भरपाई, स्वास्थ्य में सुधार होना, लाभ या नुकसान, या गिरावट, के बाद सुधार होना

  • दोस्तो! Recovery रिकवरी कई प्रकार की होती है जैसे
  • Gmail Account Recovery, Email Recovery,
  • Health Recovery, Loan Recovery, Account Recovery,
  • Gmail account recovery : जीमेल अकाउंट रिकवरी यानी अपने गूगल अकाउंट (Google account)
  • गूगल खाते Gmail को वापस पाने को भी रिकवरी (Recovery) कहते हैं!

Loan Recovery :

  • लोन रिकवरी लोन लेते ही बैंक ये फिक्स कर लेते हैं कि लोन लेने वाले की मृत्यु पर यह लोन कौन चुकाएगा
  • इसके साथ ही लोग ऐसे लोन पर इंश्योरेंस कवर (insurance cover)
  • ले लेते हैं’
  • ऐसी हालत में बैंक सीधे इंश्योरेंस (insurance) कंपनी से अपना बकाया लोन को वसूल लेती है
  • इसी को लोन रिकवरी (Loan Recovery) कहते हैं!

Health Recovery :

  • हेल्थ रिकवरी आरोग्य प्राप्ति जैसे बीमारी के बाद स्वास्थ्य, नुकसान के बाद लाभ,
  • या कठिन समय के बाद सामान्य अवस्था में  आना इसी को हेल्थ रिकवरी (Health Recovery) कहते हैं!

Email Recovery :

  • ईमेल रिकवरी का मतलब होता है खोई हुई ईमेल आईडी (ID) को दुबारा प्राप्त करने वाली ईमेल आईडी (ID)
  • यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें हम जब अपनी वर्तमान ईमेल आईडी (Email ID) भूल जाते हैं तो उसकी रिसेट (Reset) करने के लिए अपनी दूसरी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं उसी को ईमेल रिकवरी (Email Recovery) कहते हैं 

More Important Ideas For You: