हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Save as और Save में क्या अंतर होता है?
Save क्या होता है?
- जब किसी प्रकार किस फाइल या डाक्यूमेंट्स कोअपने सिस्टम मतलबी कंप्यूटर में संभाल कर रखना चाहता है तो कंप्यूटर में उसके लिए दो ऑप्शन दिए होते हैं एक होता है Save और दूसरा होता Save as.
- जब किसी फ्रेश फाइल को स्टोर करना चाहते हैं अपने सिस्टम पर तो Save और Save as एक जैसा काम करती है
- जिसके लिए हमें नाम में कोई नाम नाम फिर कंप्यूटर पर उसका स्थान देना होता है कि आप की फाइल कहां आपसे करना चाहते हैं और साथ में फाइल का फॉर्मेट और इनकोडिंग इत्यादि का चयन करना होता है
- पहली बार जब को फाइल को सेव करते हैं और उसके बाद उसमें कोई चेंज करते हैं
- तो आपको उसकी फाइल को बार-बार सेव करना पड़ता है
- जिससे आप से बटन से सेव कर सकते हैं नहीं तो आप उसे Ctrl + S कुंजीपटल शार्टकट से भी save कर सकते है!
Save as क्या होता है –
- Save as कंप्यूटर का एक बहुत अच्छा फीचर है जो आपकी पुरानी फ़ाइल को नए नाम से, नई एनकोडिंग, नई फ़ाइल फॉर्मेट में दोबारा से save कर सकते है Save और Save as दोनों काफी हद तक समान होते है लेकिन इनमे कुछ hi अंतर होता है!
Save और Save as में क्या अंतर होता है?
- Save में हम फ़ाइल को कंप्यूटर में परमानेंट के लिए स्टोर करते है और Save as में हम पहले से ही स्टोर फ़ाइल को नए नाम से save करते है!
- Save में किसी फ़ाइल को एडिट कर के दोबारा save बटन पे क्लिक करना होता है
- जिससे वो पुरानी फ़ाइल modified फॉर्म में स्टोर ho जाती है
- पुरानी ही फ़ाइल जगह पे लेकिन save as पे हम तब क्लिक करते है
- जब हमें पुरानी फ़ाइल ko एडिट कर के किसी नए स्थान या नए नाम se स्टोर करना होता है!
निष्कर्ष –
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Save और Save as के बारे में काफी जानकारी मिली होगी!