Saving और Current बैंक Account में क्या अंतर होता है? | Saving or Current Bank Account me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बैंक के Saving और Current Account में क्या अंतर होता है?

Saving Account क्या है?

  • सेविंग अकाउंट को साधारण भाषा में बचत खाता भी कहा जाता है
  • सेविंग का मतलब आप समझ ही सकते हैं सेव करना यानि की अपने पैसों को बचाना यानि की बचत करना!
  • यह खाता आम जनता के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है
  • इस खाते के द्वारा आपको पैसे सेव करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है
  • इस अकाउंट में आप थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा कर सकते हैं यानी कि सेव कर सकते हैं
  • जमा पैसों पर आपको ब्याज भी मिलता है अकाउंट को आप अकेले या जॉइंट खुलवा सकते हैं
  • अकाउंट पर 4 से 6% का ब्याज दर मिलता है यह बैंक को तय करता है कि वह सीनियर सिटीजन क्यों ब्याज दर में छूट मिलती है!

Current Account

  • करंट अकाउंट को साधारण भाषा में चालू खाता भी कहा जाता है यह ज्यादातर व्यापारियों के लिए होता है
  • इस अकाउंट में ज्यादातर लगातार लेनदेन चलता ही रहता है यह खाता रेगुलर ट्रांजैक्शन के लिए अच्छा माना जाता है
  • खाताधारक ज्यादातर बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन फॉर्म आदि के होते हैं इस अकाउंट में किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता है!

Saving और Current Account में क्या अंतर होता है?

  • सेविंग अकाउंट आम जनता के लिए बनाया गया है वही करंट अकाउंट व्यापारियों के लिए बनाया गया है
  • बचत खाते में ब्याज मिलता है जबकि चालू खाता यानी कि करंट अकाउंट में व्यास नहीं मिलता सेविंग अकाउंट में एक लिमिट तक ही आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
  • वही करंट अकाउंट में ट्रांजैक्शन की लिमिट नहीं होती जितना चाहे उतना ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
  • सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस अभी खोला जा सकता है
  • Current account (करंट अकाउंट) जीरो बैलेंस नहीं खोला जा सकता!
  • सेविंग अकाउंट के मुकाबले करंट अकाउंट में ज्यादा डाक्यूमेंट्स लगते हैं!

 निष्कर्ष

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Saving account और Current account के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर  फिर भी आप इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!

More Important Ideas For You: