- हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले अंग्रेजी शब्द search (सर्च) के बारे में सर्च का हिंदी मतलब क्या होता है और साथ ही इसके कुछ उदाहरण जिनसे आपको अंग्रेजी शब्द search (सर्च) के बारे में सीखने में और ज्यादा आसानी होगी!
Search का हिन्दी मतलब क्या होता है Search Meaning in Hindi?
तलाशी, खोज, तलाशना, जांच, ढूंढ, अन्वेषण, परीक्षण
Search का क्या मतलब होता है?
- सर्च का मतलब होता है खोज किसी चीज को खोजना ढूंढना, तलाश करना,
- किसी चीज की जांच करना इन सब बातों का मतलब होता है सर्च!
- अगर हम यूट्यूब पर कोई वीडियो भी देखते हैं या जो भी हमें देखना होता है तो हम उसको टाइप करते हैं सर्च करते हैं और वह यूट्यूब हमें निकाल कर दे देता है तो यूट्यूब वह चीज जो आपने सर्च बार में डाला है उसको सर्च कर रहा है उसी का मतलब होता है ढूंढना और यूट्यूब आपको वह निकालकर ढूंढ कर दे देता है तो पहले हम उसको सर्च बार में सर्च करते हैं
- बहुत चीज अगर हमारे घर में खो भी जाते हैं तो हम उसको भी बोल सकते हैं कि मैं यह चीज सर्च कर रहा हूं घूम रहा हूं तलाश रहा हूं तो इन सब बातों का मतलब ही सर्च होता है
- आप अभी अगर यह गूगल पर पढ़ पा रहे हैं तो यह भी आपने पहले इसको सर्च किया है तो इसी का मतलब होता है ढूंढना तो आपने यह आर्टिकल ढूंढा है या निकाला है आप इसे आप पढ़ रहे हैं तो आपने सर्च किया है सर्च का यही मतलब होता है!
- वैज्ञानिकों ने काफी कुछ खोजा search किया है बहुत सी चीजों पर रिसर्च किये हैं और आज भी हो रहे हैं
Example of Search –
- These animals migrate annually in search of food.
- यह जानवर भोजन की तलाश में सालाना पलायन करते हैं
- They had a warrant to search the house.
- घर की तलाशी लेने के लिए उनके पास एक वारंट था !
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको सर्च का मतलब समझ आ गया होगा!