Social Networking में Social media में क्या अंतर होता है? | Social Networking or Social media me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Social Networking में Social media में क्या अंतर होता है?

Social Networking-

  • Social Networking services एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है
  • जिसका उपयोग लोग सामाजिक नेटवर्क के अन्य लोगों के साथ सोशल रिलेशन बनाने के लिए करते हैं
  • जो सामान व्यक्तिगत या करियर के हितों गतिविधियों रियल जीवन कनेक्शन साझा करते हैं
  • सोशल नेटवर्किंग साइट को समझने के लिए यहां आसान तरीका है
  • स्कूल और कॉलेज जब आपने स्कूल में एडमिशन लेने के बाद पहले दिन पर स्कूल जाते हैं तभी कोई दोस्त नहीं होता क्लास में 50 स्टूडेंट होते हैं वह जानते हैं कि आपने इस स्कूल में आए और आप जानते हैं कि यह सभी जूनियर स्टूडेंट है
  • आप यह सभी 50 जूनियर स्टूडेंट के साथ फ्रेंड बन जाएंगे तो एक ग्रुप तैयार होगा इसी तरह सोशल नेटवर्किंग हमें एक दूसरे के साथ मिलने जुलने और ग्रुप बनाने की अनुमति देता है
  • सोशल नेटवर्किंग इन इन इन विजुअल्स के लिए डिजाइन किया गया जो मित्रों के साथ जुड़ने ग्रुप बनाने के लिए और अपने बिजनेस प्रमोशन करने के लिए हो!

Social Media –

  • कई लोगों के मन में Social networking और Social Media दोनों में कंफ्यूज होता है कि यह दोनों समान है बिल्कुल नहीं यह दोनों समान नहीं होते थोड़ा सा अंतर होता है
  • Social media Contents वह होता है जिसे आप अपलोड करते हैं चाहे वे blog, इमेज वीडियो, स्लाइड शो, पॉडकास्ट, समाचार पत्र या ई – बुक हो और अपने जो शेयर किया है वह लोगों देख सकते हैं साथ में लोग उन वीडियो को कमेंट लाइक और शेयर करते हैं इसे ही सोशल मीडिया कहा जाता है

 निष्कर्ष-

  • दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Social networking और Social Media के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!

 

More Important Ideas For You: