हेलो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Sponsored By, Presented By, Powered By के बारे में यह क्या होते हैं और इनका इस्तेमाल कहां किया जाता है?
Sponsored By –
- Sponsor एक व्यक्ति, संगठन या कंपनी कोई भी हो सकता है यह कंपनी टीवी सीरियल्स बनाने वाली कंपनी के किसी एक कार्यक्रम या शॉप पर होने वाले खर्चे का कुछ हिस्सा उठाती है और बदले में वह कंपनी अपने टीवी सीरियल्स और शोर के बीच में उस कंपनी या उस प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से प्रचार करती है
- आजकल बहुत सी कंपनी यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी स्पॉन्सर कराती है
Presented By –
- Presented By वेब कंपनी या व्यक्ति होता है, जोकि टीवी सीरियल ओशो बनाने वाली कंपनी के किसी कार्यक्रम यशो पर होने वाले खर्चे का अधिकतम हिस्सा उठाती है यानी कि जो कंपनी टीवी सीरियल बनाने वाली कंपनी के किसी एक कार्यक्रम के लिए सबसे अधिक पैसे देती है वह उसकी presented By कंपनी बन जाती है और बदले में टीवी सीरियल बनाने वाली कंपनी अपने कार्यक्रमों में प्रेजेंटेड Presented By का सबसे अधिक प्रचार करती है!
Powered By –
- Powered By वह कंपनी होती है जो कि किसी रियलिटी शो, फंक्शन या कार्यक्रम में अपने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए देती है आपने बहुत बार टीवी शो द कार्यक्रम में देखा हुआ कि उस कार्यक्रम के मुख्य कैरेक्टर्स उस कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं और उसके फंक्शंस को डिटेल से बताकर उसका प्रचार करते हैं इसके अलावा वह कंपनी रियलिटी शो को अपने प्रोडक्ट के अलावा कुछ पैसे भी देती है!
निष्कर्ष-
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Sponsored By, Powered By, Presented By के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपके मन में इस से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं!