Technology Essay टेक्नोलॉजी पर निबंध-
प्रस्तावना :
- दोस्तों टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन इतना आसान और सरल बना दिया
- इतनी सुख और सुविधाएं दी है कि जिसके बारे में हम इससे पहले कभी सोच भी नहीं सकते थे
- वही टेक्नोलॉजी ने सिर्फ मनुष्य का जीवन नहीं सुधारा है बल्कि देश दुनिया का विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं
- बढ़ती टेक्नोलॉजी का बुरा असर वातावरण और मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है !
- टेक्नोलॉजी ने लोगों के जीवन स्तर पर काफी हद तक सुधार दिया है!
- देश दुनिया के विकास को नया आयाम प्रदान किया है
- इसके एक के बहुत सारे फायदे को देखकर सभी लोग इसके आदि हो चुके हैं
- दोस्तों आज से 4 साल पहले हमारी जिंदगी में टेक्नोलॉजी का उतना अच्छा नहीं था!
- जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हुआ इसमें हमारी जिंदगी को बदल कर रख दिया
- आज हम अपने बहुत ही बड़े से बड़े काम को बहुत आसानी और कम समय में टेक्नोलॉजी की मदद कर सकते हैं!
- जैसे की हम कपड़े बर्तन धोने के लिए हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं1
- टेक्नोलॉजी ने हमारे जिंदे को नया आयाम पर दिया है!
- दोस्तों जैसे कि जिस देश में जितनी अच्छी टेक्नोलॉजी आते हैं उस देश को उतना ही विकासीत माना जाता है
- टेक्नोलॉजी ने हमारे काम को बहुत ही आसान कर दिया है
- जैसे मोबाइल फोन टीवी कंप्यूटर इंटरनेट और फ्रिज वाशिंग मशीन पानी निकालने वाला मीटर, मोटर साइकिल, जहाज, ट्रेन, बस यातायात के साधन कभी कुछ टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत आसान हो चुका है
- दवाइयां चिकित्सा उपकरणों की सहायता से जटिल रोगों का इलाज भी आसान हो गया है
- इस तरह से हम कह सकते हैं कि आज के समय में टेक्नोलॉजी के बिना हमारा जीवन जीना सरल नहीं है क्योंकि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है
- अब साइंस नई नई टेक्नोलॉजी बाजार में ला रहा है पौधों को कि ने दुनिया को एक वैश्विक गांव में बदल दिया है
- नई तकनीक ने अधिक आसानी से संवाद करना संभव बना दिया है..
निष्कर्ष :
- दोस्तों उम्मीद करता हूं टेक्नोलॉजी है कि सुविधाएं आपको हमारे इस artical के ज़रिये समझ आ गई होगी.