दोस्तों! इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि टुडे शब्द का हिंदी मतलब क्या होता है?
इस शब्द का इस्तेमाल हम कब कहां और कैसे कर सकते हैं?
दोस्तों! टुडे का हिंदी मतलब क्या होता है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे और साथ ही इसका उपयोग कहां और कैसे करते हैं यह भी आप इस आर्टिकल में सीखेंगे!
Today meaning in Hindi( टुडे मीनिंग इन हिंदी)
- टुडे का मतलब होता है
- आज, आज का दिन,इस दिन, यह दिन
- दोस्तों! टुडे शब्द अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है टुडे शब्द प्रत्येक दिन उपयोग होने वाला शब्द है!
(Today)टुडे का इस्तेमाल हम कब करते हैं?
टुडे (आज) शब्द का प्रयोग आज ही घटित हो चुके या होने वाले वाक्यों को व्यक्त करने में किया जाता है और अपनी आज की भावनाओं को व्यक्त करने में भी किया जाता है
जैसे हम कहेंगे आज मैं घूमने जाऊंगी इस वाक्य में भी मैंने टुडे( आज ) शब्द का उपयोग किया है, टुडे शब्द का उपयोग हम अपनी आज ही की बात को बताने के लिए क्या करते हैं, जैसे – I met an old school friend today. मैं आज अपने पुराने स्कूल के दोस्तों से मिलूंगी!
- आज शाम को मैं पार्क जाऊंगी!
- इसी तरह हम किसी से सवाल भी कर सकते है आपका आज का क्या प्लान है!
- इसी तरह के कई वाक्यों में हम टुडे शब्द का प्रयोग करते हैं
- टुडे शब्द प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाला शब्द है!
- अब हम कुछ वाक्यों से सीखेंगे!
Example – 1
- I have to leave Early today.
- I’m coming toady.
Example – 2
- The weather is bad today.
- It’s hot today.
Example – 3
- Today is Friday.
- Today is Friday
Example – 4
- Today is special.
- Today I feel so frightened
दोस्तों उम्मीद करती हूं आपको इस आर्टिकल से काफी हेल्प (मदद) मिली होगी!