Update और Upgrade में क्या अंतर होता है? | Update or Upgrade me kya antar hota hai?

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Update और Upgrade में क्या अंतर होता है?

Update क्या होता है?

  • किसी एप्लीकेशन में डेवलपर द्वारा समय-समय पर इंप्रूव किया जाना अपडेट कहलाता है
  • जिसमें नई-नई फीचर ऐड किया जाता है और किसी तरह की बग को हटाया जाता है
  • आप लोग कई बार देखते होंगे कि आपके मोबाइल में कभी ना कभी एप्लीकेशन अपडेट करने के मैसेज आते रहते हैं
  • जब आप अपने मोबाइल में उस एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को अपडेट कर देते हैं तो उस एप्लीकेशन में आपको पहले से काफी सुधार देखने को मिलता है
  • अपडेट आपके मोबाइल के सॉफ्टवेयर या तो आपके मोबाइल के एप्लीकेशन में किया जाता है और अपडेट करने का रीजन यही होता है कि आपको उस एप्लीकेशन में पहले से ज्यादा फीचर मिल सके!

Upgrade क्या होता है?

  • अपडेट में नई लुक और फीचर्स के साथ सा सॉफ्टवेयर अलग नाम से लांच किया जाता है 
  • जैसे आपने version नाम तो सुना ही होगा वर्जन का मतलब ही अपग्रेड होता है
  • यदि आप अपने मोबाइल में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का कोई एक वर्जन यूज करते हैं और उसके बाद आप एंड्रॉयड का न्यू वर्जन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने मोबाइल के सिस्टम को अपडेट करना पड़ेगा
  • ऐसा ही प्रोसेस कंप्यूटर में भी करते हैं अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी वर्जन का विंडोज का उपयोग करते हैं और आप अपने कंप्यूटर में विंडोज का न्यू वर्जन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने कंप्यूटर के सिस्टम को अपग्रेड करना होगा!

Update और Upgrade में क्या अंतर होता है?

  • अपडेट कोई एप्लीकेशन या तो सॉफ्टवेयर में करना होता है जबकि अपग्रेड किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में करना होता है
  • अपडेट को भी कर सकता है लेकिन अपडेट करना थोड़ा मुश्किल काम होता है इसे सिर्फ expert ठीक कर सकते हैं
  • जब आप कंप्यूटर हार्डवेयर में सुधार या उसकी क्षमता बढ़ाने के लिए उद्देश्य से कोई नया हार्डवेयर जोड़ते हैं या बदलते हैं तो इस प्रक्रिया को तकनीकी भाषा में हार्डवेयर अपडेट करना कहते हैं

निष्कर्ष-

  •  दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Update और Upgrade के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा!

More Important Ideas For You: