हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद करते हैं आप लोग अच्छे होगे तो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं अंग्रेजी शब्द वारंटी(Warranty) वारंटी का हिंदी अर्थ और इसमें क्या होता है और इसका निश्चित समय क्या होता है और वारंटी (Warranty) का मतलब क्या होता है? वारंटी (Warranty) शब्द आपने सुना ही होगा पर क्या आपको इसका हिंदी अर्थ पता है और इसमें क्या किया जाता है उसके क्या-क्या फायदे होते हैं “नहीं” तो दोस्तो आज हम इस artical में इसी विषय पर बात करने वाले है –
Warranty Meaning in Hindi / वारंटी का हिंदी मतलब ?
- वजह कारण अधिकार बुनियाद ज़मानत आधार
- दोस्तो warranty और guarantee दोनों एक जैसे ही शब्द होते हैं पर इन दोनों में बहुत अंतर होता है जैसे की Guarantee में अगर कुछ सामान खराब हो जाए तो दुकानदार उस सामान के बदले हमें नया सामान देता है
- लेकिन warranty(वारंटी) Guarantee (गारंटी)से बहुत ही अलग है
- इ*समें ऐसा नहीं होता है बल्कि warranty (वारंटी) में दुकानदार सिर्फ हमें उस सामान को ठीक करके रिपेयर करके ही देगा-
Warranty from when to when /वारंटी कब से कब तक :
- किसी भी प्रोडक्ट की वारंटी (warranty) का निश्चित समय होता है
- यह अधिकतर1 साल की होती है उपभोक्ता 1 साल के अंदर ही उस सामान की शिकायत दुकानदार को कर सकता है
- उस सामान के ख़राब होने पर निश्चित समय के अंदर ही प्रोडक्ट को रिपेयर करवा सकता है
Example / उदहारण :
- Ex- The car is still under warranty.
- कार अभी भी आधार में है,
निष्कर्ष :
- दोस्तों में करता हूं आपको हमारा आज के इस आर्टिकल में वारंटी (Warranty) शब्द का हिंदी अर्थ और महत्व समझ आ ही गया होगा..