Website ka kya matlab hota hai?Website का मतलब क्या होता है? | Website meaning in Hindi?

  • दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल मे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा website का मतलब क्या होता है (Website meaning in Hindi)और इसका जवाब आपको कैसे देना है दोस्तों आपके द्वारा website के बारे में ऐसे ही बहुत सारे सवाल पूछे गए है!    

Website का मतलब क्या होता है? | Website meaning in Hindi?

  • आज जहां इंटरनेट की पहुंच पूरी दुनिया भर के अरबों लोगों तक है, इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करके उससे संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
  • कुछ क्लिक करके हम इंटरनेट पर कुछ भी खोज सकते हैं,
  • जो भी हम सर्च करते हैं उसका जवाब हमें इंटरनेट पर किसी ना किसी वेबसाइट से ही मिलता है।यानी कि इंटरनेट पर जानकारी हमें वेबसाइट पर ही मिलती है।
  • कई बार लोगों के मन में यह प्रश्न आ सकता है या लोगों को इसकी पूरी तरह जानकारी नहीं होती की वेबसाइट क्या होता है? इसका मतलब क्या है? इत्यादि।
  • सरल शब्दों में कहा जाए तो, उदाहरण के लिए ,
  • जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो उससे संबंधित है अलग-अलग जानकारी जो होती है वह आपके सामने आ जाती है उसके बाद आप उसमें से किसी एक पर क्लिक करके उसे पढ़ते हैं, जिस पर आप क्लिक करते हैं वही एक वेबसाइट है।
  • एक वेबसाइट की पहचान उसके डोमेन नेम से की जा सकती है।
  • उदाहरण के लिए आप ने इंटरनेट पर कभी .com, .in , .gov, .org  इत्यादि किसी नाम के अंत में लिखे हुए जरूर देखे होंगे।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी। इस आर्टिकल में हमने Website के बारे में काफी कुछ सीखा है 

 

More Important Ideas For You: