हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Wire और Cable में क्या अंतर होता है?
Wire और Cable में क्या अंतर होता है?
- इलेक्ट्रिसिटी कामों में हर जगह आम तौर पर सिर्फ तार को उपयोग किया जाता है लेकिन सभी को नहीं पता होता कि आखिरकार और के बस में क्या अंतर होता है हम सभी केवल को ही तार बोलते हैं आज इस पोस्ट में हम आपको तार और केबल में क्या फर्क होता है वहीं इस आर्टिकल में बताएंगे
wire –
- जिस चालक पर किसी प्रकार का कोई भी इंसुलेशन नहीं चढ़ा होता और जिसकी पूरी लंबाई का व्यास एक जैसा होता है उसे तार कहते हैं आपने अक्सर बड़ी-बड़ी बिजली की लाइन देखी होगी जहां पर उन लाइनों के ऊपर किसी प्रकार का कोई इंसुलेशन नहीं चढ़ा होता उन्हीं को तार कहा जाता है
- इन तारों का उपयोग बिजली को एक शहर से दूसरे शहर भेजने के लिए क्या जाता है!
Cable –
- जब किसी तार पर इंसुलेशन चढ़ाया जाता है तो उस तार को cable कहा जाता है तार पूरी तरह से नंगी होती है
- cable पर पूरी तरह से इन्फ्लेशन लगा होता है तो हम घरों में हमेशा केवल का ही इस्तेमाल करते हैं ना कि तार का!
- घरों में सिर्फ केबल का उपयोग किया जाता है!
निष्कर्ष-
- दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको Wire और Cable के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, हमने इस आर्टिकल में तार और केबल के बीच में क्या अंतर होता है यही बताया है अगर आप इस से रिलेटेड कोई और क्वेश्चन पूछना चाहता है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!