हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले अंग्रेजी शब्द Tax टैक्स के बारे में इसका हिंदी मतलब क्या होता है और साथ ही इसकी फुल फॉर्म के साथ इसकी बाकी की डिटेल आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे,
Tax का हिंदी मतलब क्या होता है?
-
कर,शुल्क, कर लगाना, कर बैठना ,चुंगी राज कर
Tax ka kya Matlab hota hai?
- एक टैक्स एक अनिवार्य शुल्क है जो सरकार को किसी व्यक्ति या संस्था पर राजसव जुटाने के लिए लगाया जाता है
टैक्स से जमा की गई राशि को विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों में लगाया जाता है - कानून के मुताबिक खुद से या गलती से टैक्स का भुगतान न करने पर सजा या जुर्माना मिलता है
Tax क्यों दिया जाता है?
- सरकार को अपनी योजनाओं और विभागों को चलाने के लिए पैसों की जरूरत होती है
सरकार देश व राज्यों के विकास के लिए और जनता की सुविधाओं के लिए लोगों से टैक्स वसूलती है
Types of Tax
- टैक्स के दो प्रकार के होते है
Direct Tex
Indirect
Benifits of Tax
टेक्स भरने के निम्नलिखित लाभ है
टेक्स भरने से यह निशित हो जाता है की सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवायें बिना की रुकावट के आपको मिलती रहेगी
आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अपने income tex return डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते है
आपके द्वारा दिया जाने वाले टेक्स की राशी से सरकार अपने नागरिको के लिए बेहतर सुविधाओ और उपयोगिताए प्रदान करेगी
सरकार को बहुत से कार्य करने होते है
जिसके लिए सरकार को पैसो की ज़रूरत होती है
- टेक्स द्वारा उन कार्यो को पूरा किया जाता है
इस राशी का उपयोग भारतीय सेनाओ , नागरिको की सुरक्षा प्रशासनिक सेवाओं आदि के लिए भी प्रयोग किया जाता है