Essay on My Favorite Teacher -मेरी प्रिय शिक्षक
- टीचर और समाज में एक अटूट संबंध होता है
- सुयोग्य और चरित्रवान teachers पर किसी समाज अथवा राष्ट्र की उन्नति निर्भर करती है
- टीचर्स ही राष्ट्रीय का निर्माता होता है
- टीचर्स स्टूडेंट को ज्ञान देते हैं उनको पढ़ाते हैं बच्चों का पढ़ा कर उनको एक अच्छे नागरिक बनाते हैं
- मेरे स्कूल में कई शिक्षक हैं और सभी मुझे बहुत पसंद है, लेकिन उन सब में मेरे सबसे प्रिय शिक्षक हैं
- हमारे कक्षा शिक्षक,वह हमें अंग्रेजी पढ़ाते हैं
- उनका व्यक्तित्व बहुत प्रभावी है साथ ही उनके पढ़ाने का ढंग बाकी शिक्षकों से अलग है जो कि मुझे बहुत पसंद है
- उनका पढ़ाया हुआ पाठ्यक्रम मैं कभी नहीं भूलता
- उनका बाहरी व्यक्तित्व जितना सुंदर और आकर्षक है उतना ही उनका स्वभाव अच्छा और मिलनसार है
- वह सभी विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं और उनकी हर परेशानी दूर करते हैं
- छात्र जो भी सवाल पूछते हैं वह उनका मुस्कुरा कर जवाब देते हैं
- छात्र चाहे जितनी भी बार सवाल कर ले वह हर बार मुस्कुरा कर ही जवाब देते हैं
- वह हर बच्चों के साथ घुल मिल जाते हैं पढ़ाई गए विश्व को दोबारा दोहराते हैं
- मुझे अंग्रेजी विषय शुरुआत में कठिन लगता था, लेकिन जब से हमारे कक्षा शिक्षक पढ़ाने लगे हैं तब से यह मेरा पसंदीदा विषय बन गया है
- मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे यह शिक्षक मिले है
- मैं उनका बहुत आदर करता हूं
- मैं उन्हें भगवान की जगह रखता हूं आज मैं जो भी हूं, जहां भी हू, मेरे शिक्षक की वजह से हूं!
- मैं उन्हें अपना आइडियल मानता हूं और मैं उन्हीं की तरह बनना चाहता हूं!