निबंध जल ही जीवन है ? कैसे Essay on Water in Hindi ? Jal pr Nibandh

जल ही जीवन है ? कैसे

  • जल मनुष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जल के बिना जीवन गुजारना संभव ही नहीं है हम बिना जल पिए जीवित नहीं रह सकते
  • जल सिर्फ पीने के लिए नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के कामों को करने के लिए भी हमें जल की आवश्यकता होती है
  • जल से हम खाना बनाते हैं कपड़े धोते हैं और नहाते हैं
  • तरह तरह के कामों को करने के लिए हमें जल की बहुत आवश्यकता होती है!

जल के स्त्रोत –

  • जल हमें नदियों, तालाबों, वर्षा जैसे स्रोतों से प्राप्त होती है
  • पृथ्वी पर अधिकांश जल समुंदर में पाया जाता है
  • पृथ्वी का लगभग 70 भाग पानी से बना हुआ है 
  • पृथ्वी पर सबसे ज्यादा जल समुंदर में पाया जाता है जो कि खारा है और कुछ बर्फीला होता है
  • इन का पानी हम ना इस्तेमाल कर सकते हैं और ना ही सेवन कर सकते हैं
  • पृथ्वी पर पीने लायक जल सिर्फ 2% होता है जल एक प्राकृतिक साधन है
  • इसका सोच समझकर इस्तेमाल ना करना निरंतर  गलत उपयोग और इससे बेवजह बर्बाद करने की आदत में मनुष्य और जीव-जंतुओं को मुश्किल में डाल दिया है!

जल की अवश्यकता –

  • जल की आवश्यकता केवल मनुष्य को ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों पेड़ पौधों के लिए भी जरूरी है
  • पर्यावरण जल के बगैर नष्ट होने की कगार पर है
  • आजकल भूमिगत जल में काफी गिरावट आई है
  • जिसके कारण ना सिर्फ गांव बल्कि शहरों में भी पानी की दिक्कत होने लगी है

जल के प्रकार –

जल के कई प्रकार होते हैं

  • जैसे – बर्फ, नदियों और तालाबों में जल यानी तरल पदार्थ के रूप में और बॉस के तौर पर पाई जाती है
  • बारिश की वजह से बादल बनते हैं इन्हीं बादलों की वजह से बरसात होती है
  • वर्षा होती है तभी जाकर भूमिगत जल का स्तर बढ़ता है
  • आजकल कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं होता है

जल की कमी –

  • बरसात की मात्रा में पहले की तुलना में काफी गिरावट आई है
  • जिससे जल स्त्रोत जैसे नदी तालाब इत्यादि जलाशय सभी सूखे पड़े हैं
  • इसका प्रमुख कारण है मनुष्य का अंधाधुंध वाहनों को काटना वन उन्मूलन से वर्षा की दर को कम किया गया है
  • अगर वृक्ष नहीं होंगे तो वर्षा कैसे होगी पृथ्वी का तापमान निरंतर बढ़ रहा है
  • जिसके कारण पर्यावरण पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है और पानी की कमी हो रही है
  •  जल के बिना कोई प्राणी जीवित नहीं रह सकता अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो हमारे आने वाली पीढ़ी को जल मिलेगा ही नहीं

प्रदूषित जल का कारण –

  • प्रदूषण कल कारखानों के कारण बढ़ता जा रहा है
  • कल कारखानों से निकलता हुआ कचरा, सीधे नदी तालाबों से जाकर मिल रहा है जिससे जल प्रदूषण हो रहा है
  • प्रदूषित जल की वजह से कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है
  • अच्छा शुद्ध जल मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है
  • स्वच्छ पानी पीने से भोजन सही तरीके से  पचता है
  • पानी हमारे शरीर से खतरनाक पदार्थ को बाहर निकाल देते हैं
  • हमें रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए!
  • प्लास्टिक जैसी वस्तु का उपयोग कई स्थानों पर बंद कर दिया गया है ऐसी वस्तुओं से जल प्रदूषण होता है
  • सरकार को ऐसे सुव्यवस्थित योजनाएं बनानी चाहिए जिससे नदियों को एक साथ जोड़ा जाए इससे कई क्षेत्रों में जहां जल की समस्या हो जल प्राप्त होगा
  • कई लोग पानी के महत्व को समझते हुए उसे गंदा कर रहे हैं उन लोगों को अपने आदत  और सोच बदलनी होगी
  • गांव और कस्बों में लोगों को तालाब में पानी में नहाते हैं और कपड़े तैयारी धोते हैं
  • इससे तालाबों का पानी गंदा हो रहा है लोगों को इस प्रकार के कार्य करने से रोकना जरूरी है

निष्कर्ष –

  • सभी प्राणियों के लिए अमृत से कम नहीं होता अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो वह दिन दूर नहीं जल के बिना पूरी पृथ्वी समाप्त हो जाएगी अभी भी समय है
  • हम जल संरक्षण करें और जल को प्रदूषित होने से बचाएं
  • देश की सरकार अपनी तरफ से भरपूर कोशिश कर रही हैं
  • हम आम जनता को भी जल की अहमियत समझनी होगी और प्रत्येक व्यक्ति को जल के मामले में जागरूक होना चाहिए
  • हमारा दायित्व है कि हम जल को बचाओ जल की असली कीमत समझे!

 

 

More Important Ideas For You: