पॉल्यूशन का हिंदी अर्थ प्रदूषण है
- प्रदूषण विश्व की एक सबसे बड़ी समस्या है जो कम होने की बजाय प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
- यह सिर्फ हमारे देश की समस्या नहीं है यह एक अंतराष्ट्रीय समस्या है
- जिसकी चपेट में पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव जंतु और अन्य निर्जीव पदार्थ भी आ गए है
- इसका दुशप्रभाव चारो और दिखाई दें रहा है प्रदूषण का अर्थ है
- वातावरण या वायूमण्डल का दूषित होना प्रदूषण की समस्या आधुनिक वैज्ञानिक की देन है प्रदूषण का अर्थ है प्रकृति का का संतुलन खराब होना जीवन के लिए जरूरी चीजों का दूषित हो जाना जैसे स्वच्छ जल नहीं मिलना और प्रदूषित माहौल का पैदा होना
प्रदूषण के प्रकार:
- प्रदूषण का कोई एक प्रकार नहीं होता प्रदूषण के कई प्रकार होते हैं जिसका जिक्र हमने इस आर्टिकल में नीचे किया है
- प्रदूषण के कुछ सबसे महत्वपूर्ण प्रकार है जिन कारणों से हमारे वातावरण और जीवन को नुकसान पहुंचता है उसे प्रदूषण कहते हैं यह एक मानव निर्मित स्थिति है प्रदूषण के कई प्रकार होते हैं उनमें से प्रमुख कुछ कारण यह है जैसे
- वायु प्रदूषण
- जल प्रदूषण
- मृदा प्रदूषण
- ध्वनि प्रदूषण,आदि
जल प्रदूषण :
- जल प्रदूषण के कारण पीने योग्य जल धीरे-धीरे कम होने लगा है
- जल प्रदूषण जल के रसायनिक भौतिक और जैविक विशेषताओं को बिगाड़ रहा है जो पूरे विश्व में सभी पेड़ पौधों मानव और जानवरों के लिए बहुत हानिकारक है
- परसों और पौधों की बहुत सारी महत्वपूर्ण प्रजातियां जल प्रदूषण के कारण खत्म हो चुकी है
- यह एक वैश्विक समस्या है जो विकसित और विकासशील दोनों देशों को प्रभावित कर रही है
मृदा प्रदूषण-
- मृदा प्रदूषण मृदा में होने वाले प्रदूषण को कहते हैं
- यह मुख्य कृषि में अत्यधिक कीटनाशक का उपयोग करने या ऐसे पदार्थ जिसे मृदा में नहीं होना चाहिए
- उसके मिलने पर होता है जिससे मृदा की उपज क्षमता में भी बहुत प्रभाव पड़ता है इसी के साथ उसे जल प्रदूषण भी हो जाता है
- मानव गतिविधियों के द्वारा उत्पन्न जहरीले प्रदूषको के द्वारा पीने के पानी का मेलापन ही जल प्रदूषण है
वायु प्रदूषण :
- वायु प्रदूषण के कारण वायुमंडल में ऑक्सीजन का दर कम होते जा रहा है
- वातावरण में प्रदूषण का मुख्य कारण हुआ है शहरों में बस और ट्रक शिक्षा स्कूटर और अनेक स्वचालित वाहनों से निकलने वाला धुआं दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है
- इसके कारण वातावरण में सल्फर डाइऑक्साइड so2 नाइट्रोजन डाइऑक्साइड no2 और कार्बन मोनोऑक्साइड सीईओ इन सभी गैसों का प्रमाण बढ़ता जा रहा है
- इसके अलावा बेंजीन नामक कार्बन द्रव्य भी वायुमंडल में बढ़ता जा रहा है जो कि बहुत ही हानिकारक है
- इसके साथ-साथ घरों और कारखानों से निकलने वाला धुआं भी इस वायु प्रदूषण को बढ़ाता है
- कारखानों में इस्तेमाल किए जाने वाला कोयला भी वायु प्रदूषण का एक मुख्य कारण है
ध्वनि प्रदूषण
- ध्वनि प्रदूषण किसी भी प्रकार के अनुपयोगी ध्वनियों को कहते हैं जिससे मानव और जीव जातियों को परेशानी होती है
- इसमें यातायात के दौरान उत्पन्न होने वाला शोर मुख्य कारण है
- जनसंख्या और विकास के साथ ही यातायात और वाहनों की संख्या में भी वृद्धि होती है
- जिसके कारण यातायात के दौरान होने वाला ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ने लगता है
- अत्यधिक शोर से सुनने की शक्ति भी चले जाने का खतरा होता है
बढ़ते प्रदूषण को कम करें :
- बढ़ते प्रदूषण के कारण ही ओजीन परत कमजोर होने लगी हमें पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए प्रदूषण जैसी बढ़ती समस्या को कम करने की आवश्यकता है
- बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे तथा गाड़ी और उद्योग में भी सुधार करना आवश्यक है
- बढ़ते प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है